सेक्स के दौरान महिला ( Vagina ) और पुरुष को अंदरूनी दर्द होने के 2 मुख्य कारण। बीमारी, कारण, उपाय। Sex रोग विशेषज्ञ। Dyspareunia
Dyspareunia ( डिस्पेरुनिआ) यह एक बीमारी है जिसके कारण यह दर्द Sex के पहले या बाद में मर्द और औरत दोनो को हो सकता है। बीमारी,लक्षण, उपाय ।
Dyspareunia ( डिस्पेरुनिआ ) विश्व् की बहुत बड़ी संख्या एक बीमारी से गुजरती है इस बीमारी को डिस्पेरेनिया कहते है। यह मर्द और औरत दोनो मे पायी जाती है। Sex से पहले या Sex के बाद एक अंदरूनी दर्द होता है। यह दर्द जन्नांगो के अंदर या बाहर होता है।
लक्षण :- उल्टी का मन होना, या उल्टी का हो जाना, जलन का होना या वहाँ irritation जैसी चीजों का होना, ये डिस्पेरुनिआ कहलाता है।
इस डिस्पेरुनिआ बीमारी के पीछे 2 मुख्य कारण है।
1.Psychological (मानसिक कारण)
2.Physical Disorder (शारीरिक परेशनियाँ)
1.Psychological (मानसिक कारण ) : एक इसके पीछे जो मानसिक कारण होते है जैसे मानसिक रोग, मानसिक परेशानियाँ, मानसिक उलझने, दिमागी सोच -विचार करना इसका कारण बनती है। जैसे मै लड़की को लेकर बात करता हूँ आपके अंदर किसी भी तरह का डर होना, सेक्स को लेकर गलत फेहमी का होना, खराब रिश्ता, रोमांस न होना, किसी शर्म का आप शिकार है अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है अकसर ये देखा जाता है कि लड़कियाँ Sex के दौरान इस इंटेंसफुल फीलिंग से गुजरती है।
यहाँ तक होता है की सेक्स हो ही नही पता । सेक्स का नाम सुनकर लड़कियाँ परेशान हो जाती है इनको लगता है कि मैं सेक्स कर ही नही सकती।
( कभी आप दिमागी तो ठीक है पर शारीरिक नही )
2.Physical Disorder ( शारीरिक परेशानियां ) : दूसरा इसके पीछे जिस्मानी कारण, Physical Disorder, Organic Disorder इसका कारण बनती है जैसे मैं नाम लेता हूँ
-योनि में Infection
-योनि के अंदर किसी तरह का कट, एलर्जी, Infection
-Child Birth operation
-योनि के अंदर सूखापन
-Periods का रुकना
अब आते है इसके इलाज की तरफ इसका इलाज कैसे होता है? इसका इलाज डिपेंड होता है की कारण क्या है ?क्यों एक लड़का या लड़की इस दर्द से गुजर रहे हैं।
एक Sexologist डॉक्टर दोनों मर्द - औरत की तरफ से परेशानी का कारण समझता है और आपको सही इलाज बताता है।
और जब तक आप Sexologist के पास नही जाते तब तक कुछ Important Tips जिनसे Dyspareunia को कम किया जा सकता है :-
i - Foreplay एक अच्छा जोरदार Foreplay करें जिस से आपका दिमाग Stimulate होता है । जिस से Vaginal Lubrication बढ़ता है और Vaginal Dryness कम होती है सेक्स की इच्छा बढ़ती है ।
ii - Use Lubrication बाजार मे बहुत सारे Lubrication आते है तो हमेशा एक अच्छा Lubrication का उपयोग कीजिये। बाजार मे आप तलाश करेंगे तो Condom बनाने वाली बहुत सारी कंपनी लूब्रिकेशन को बनाती हैं।
iii - Get Ready for Sex सेक्स करने से पहले सभी कामो को खत्म करलें जैसे आपको, पेशाब जाना, पोट्टी जाना है तो ये सारे काम खत्म करलें।
iv - Do you Really want to have Sex सेक्स करने से पहले अपने आप को समझ लें कि आप सेक्स करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेंटली और फिजिकली क्या आप तैयार है।
v - Inform Your Partner महिला व पुरुष को आपस मे खुलकर बात करनी चाहिए। अगर वह डिस्पेरेनिया रोग से गुजर रही है तो अपने साथी के साथ खुलकर बात करे।
ऊपर बताए गए उपचार केवल सलाह मात्र है बिना डॉक्टर की सलाह से इनका इस्तेमाल न करें।
👌👌👌
जवाब देंहटाएंVery useful information
जवाब देंहटाएंGreat
जवाब देंहटाएंGood news
जवाब देंहटाएंnice information
जवाब देंहटाएंusefull
जवाब देंहटाएं