सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Face Care 6 Tips स्किन केयर बिल्कुल फ्री - लाईफ टाईम के लिए Face glow करेगा wrinkles free skin देखें टिप्स in Hindi 4 Lac views

खूबसूरत दिखना का सिर्फ लड़कियो का ही हक है??

ये आपका भी अधिकार है बस थोड़ी सी मेहनत की जरूरत है। 

हमारे कुछ साथियों को लगता है की सिर्फ सेक्स अच्छा होना चाहिए या कपड़े, जूते, अच्छा पर्फुम् होना चाहिए। ऐसा नही है, जनाब। 

मेरा Special Interest है की मर्दो को मुकम्मल तौर से अंदर से मजबूत बनाया जाए। ये टिप्स उन लोगो के लिए है जो अपनी Skin का ख्याल नही रखते। जिन लोगों के Face पर या Skin पर कोई बीमारी है  जैसे :-  

Wrinkles 

Redness

Axima

Pimples

इसके लिए सिर्फ आपको 6 Tips बातों पर ध्यान देना है।      ( No Money ) 

6 POINTS पर ज्यादा ध्यान दें

1. Cleaning ( सफाई ) : 

चेहरे की अच्छी तरह से की गयी सफाई ही 50℅ Skin को अच्छा कर देती है। 

किसी भी अच्छे Daily Scrub face wash का उपयोग करे जोकि Dead Skin को आसानी से हटा देती है। 

ध्यान रहे Face Scrub बिना Chemical वाला हो। 

उपयोग:-  सुबह उठने के बाद चेहरे पर करीब 1 मिनट तक Scrub लगा कर चेहरे और गर्दन पर अच्छे से साफ करें। 

शाम को जॉब से आने के बाद सोने से 1 घंटा पहले चेहरे व गर्दन को 2 से 3 मिनट तक Scrub करके साफ करके धोये। 


2. Powerfull Sunscreen ( सनस्क्रीन लोसन्):-

Sanscreen कोई महंगी चीज नही है पर ध्यान रहे 

- Waterprof हो

-जिसमे Vitamins A, C,E जरूर हों

- धूप मे निकलने से करीब 30 मिनट पहले लगाए क्युकी sanscreen को Active होने मे इतना समय लग जाता है 

- धूप से बचें क्युकी यह सबसे ज्यादा Skin damage करता है


3. Diet ( खुराक) : 

अच्छा खाना या अच्छी Diet हमारी Body और Skin के लिए बहुत जरूरी है। 

अगर आपकी Diet अच्छी नही है तो कोई भी Cosmetic Product आपके लिए फायदेमंद नही है। 

Packing Food और बाहर के जंक फूड से जितना हो सके उतना बचें यह आपकी Skin की Glow  खत्म कर देता है 

Skin आपकी Body का सबसे बड़ा Organ है


अच्छी Diet कौनसी है :

- हरी सब्जियाँ - फल

- प्रोटीन युक्त शुद्ध दाले

- चावल

- अंडे

- मछली

- चिकन, आदि का सेवन करें। 

4. Water ( पानी ) : 

हमारे शरीर का 70℅  हिस्सा पानी का है। हमारी Skin के लिए पानी अमृत की तरह है। 

कम से कम इतना पानी पियें की आपकी पेशाब का रंग पीला न हो। आमतौर पर एक व्यक्ति को Daily life मे 8 से 10 ग्लास पानी पीना चाहिए करीब 2 -3 लीटर

धूप मे काम करने वालो को और ज्यादा पानी पीना चाहिए। 

PowerFull Sex कैसे करें इसे भी देखें


5. Stress ( तनाव) :

तनाव, उलझने, गम, रंज, तकलीफ, फिक्र ये जितनी भी चीज़े मैंने आपको गिनाई है यह सारी चीज़े आपकी Skin  के moisture को अंदर से खत्म कर देती है ये तनाव उन tissus को खत्म कर देता है जिनकी  वजह से आपकी त्वचा मे झुर्रिया नही आती । 

आपकी Skin  लटक जाती है छोटी उम्र मे बूढ़े लगने लग जाते हो। उम्र आपकी 20 साल की होती है दिखते आप 30 साल के हो। 

जब Skin के अंदर के Tissus मजबूत होते है तो चेहरा खिला हुआ दिखता है। 

आपको याद रहे 

Tension

Pressure  सेक्स समस्या है तो Click करें


Sadness से आपको बचना है 


6. Moisturizer ( लोसन् ) :

रात को सोने से पहले मुँह धोने के 1 घंटे बाद चेहरे पर की अच्छी सी Moisturizer Lotion लगाए। क्युकी रात को आपकी Body  टूटे हुए टिशू को Recover  कर रही होती है। 

जब आप रात को सो जाते है तब आपकी बॉडी Recover कर रही होती है और टूट फुट को Repair कर रही होती है इसी लिए Skin को अच्छा सा प्रोटिन दें। 

जिसके कारण आपकी Skin Recover हो जाती है और

 Recover Rate बढ़ जाता है। 


उम्मीद है मेरे द्वारा बताये गए यह 6 Point Tips आपको समझ आये होंगे। 

ये 6 Point करीब 300 किताबों का निचोड़ है 

इसकी कीमत और मेरी मेहनत को समझे बस 1 महीना इन 6 बातों पर ध्यान दें और Result फ़िर आपके सामने। 


मेरे Tips अच्छे लगे हों तो आगे लिंक को शेयर करें

धन्यवाद। 

अतीश आज़ाद



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ankita Last Chat: अतिरिक्त सेवा के लिए 10 हजार रुपये की पेशकश, Ankita Murder Case मैनेजर से बोली-अगली बार ऐसा हुआ तो....

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके दोस्त के कई व्हाट्सएप चैट वायरल हुए। इनमें अंकिता ने वहां पर आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बहुत कुछ बताया है। उसने कई बार लिखा कि अब वह यहां पर काम नहीं करेगी। अंकित उससे बहुत से गलत काम करने को कहता है। अंकित उसे धमकाता था कि यदि उसने Costumers को मना किया तो यहां लड़ाई हो जाएगी। वह धमकी देता था कि वह उसे काम से निकाल देगा। अंकिता ने लिखा कि बहुत गंदा होटल है, मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं। मुझे अंकित वीआईपी मेहमानों को ‘ Special Service ’ देने को बोलता है।  गाय में फैल रहा मौत का Virus कोरोना से ज्यादा खतरनाक यहाँ क्लिक करें मैं यहां काम नहीं करूंगी... चैट में दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कहता रहा लेकिन वह मना करती रही। अंकिता ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित यहां आ जाएगा। आरोपी पुलकित आर्या अंकिता ने Whatsapp पर अपने दोस्त से यह बातें कहीं थीं। दोस्त ने समझाने और कॉल करने की बात कही, लेकिन डर के मारे

तेजी से हो रहा Viral छोटे Khan Sir ,10वीं के बच्चों को गणित पढ़ाता है क्लास-3 का ये छात्र

मसौढ़ी स्थित चपोर गांव का निवासी है बॉबी राज यह 'छोटे खान सर' हैं पटना जिले के मसौढ़ी स्थित चपोर गांव में कक्षा-3 के छात्र बॉबी राज। बॉबी राज को दसवीं कक्षा तक के गणित का सिलेबस न सिर्फ मुंह जुबानी याद है बल्कि अपने से बड़े बच्चों को गणित भी पढ़ाता है। बॉबी राज ने पढ़ाने की कला अपने पिता से सीखी है, जो शिक्षक हैं। बॉबी राज को बच्चों के सरल तरीके से गणित के फॉर्मूले समझाते जो देखता है वो दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाता है।   बिहार के खान सर को आज ज्यादातर लोग जानते हैं। खान सर राजधानी पटना में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उनके यूट्यूब पर आने वाले वीडियो को तैयारी करने वाले छात्र काफी पसंद करते हैं। खान सर सामान्य अध्ययन (जीएस) सब्जेक्ट को सरल शब्दों में समझाते हैं। इससे खान की पॉपुलेरिटरी तेजी से बढ़ी है। इस बीच पटना से एक और ‘खान सर’ सामने आए हैं, जो 10वीं क्लास के बच्चों के गणित पढ़ाते हैं। लेकिन खुद तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं। बच्चे के गणित के ज्ञान को देखते हुए आसपास के लोग बच्चे को 'छोटे खान सर' कहकर बुलाने लगे हैं।  गणित अच्छा लगता है:बॉबी राज    चंद्रप्रभा

Breaking News चीन में बवाल राष्ट्रपति जिनपिंग को हाउस अरेस्ट Arrest कर लिया गया है? President Jinping has been placed under House Arrest in China in Hindi

  चीन में तख्तापलट हो गया है'??  सोशल मीडिया पर इस तरह के दावों ने हल्ला मचा दिया है. दावा ये है कि चीनी सेना ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है यानी नज़रबंद कर दिया है. दावा किया जा रहा है कि जिनपिंग जब उज्बेकिस्तान में SCO समिट में शामिल होने गए थे तब उन्हें सेना प्रमुख (PLA) के पद से हटा दिया गया था. दरअसल, इस मामले को तूल दिया बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्वीट ने. स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एक अफवाह है जिसकी जांच की जानी चाहिए कि क्या शी जिनपिंग को नज़रबंद कर लिया गया है. उन्होंने कहा, शी जिनपिंग बीजिंग में नजरबंद हैं? जब शी हाल ही में समरकंद में थे, तब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने शी को सेना चीफ के पद से हटा दिया था. इसके बाद उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया. ऐसी अफवाह फैल रही है. वैसे तो स्वामी ने इस अफवाह की जांच करने की बात कही थी लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ये बात आग की तरह फैल गई. ट्विटर पर #XiJinping ट्रेंड कर रहा है. स्वामी के अलावा कुछ लोगों ने ऐसे ही दावे किए हैं. जेनिफर जेंग नाम की एक ट्विटर यूज़र ने भी कहा कि ऐसी अ