सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

NASA Alart on 2 Oct 2022 पृथ्वी पर संकट। 32 हजार किलोमीटर की स्पीड से पृथ्वी की ओर बढ़ रही ‘आफत’ । 'AAFAT' moving towards the earth at a speed of 32 thousand kilometers in Hindi.

  ‘ एस्‍टरॉयड 2022 SB9’ 32400 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पृथ्‍वी की ओर आ रहा है। यह 2 अक्टूबर को हमारे ग्रह के सबसे करीब पहुंच सकता है , तब दोनों के बीच की दूरी 20 लाख किलोमीटर ही रह जाएगी। इसे भी पढ़ें-  गाय भैंस में फैला Lumpy Virus हमारे लिए कितना खतरनाक है। रिपोर्टों के अनुसार , सितंबर महीने में 30 से ज्‍यादा एस्‍टरॉयड्स हमारे ग्रह के करीब आ चुके हैं। अक्टूबर में भी यही सिलसिला जारी रहने की उम्‍मीद है। हालांकि ये एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी से ए‍क निश्चित दूरी बनाकर गुजरते हैं , इसके बावजूद वैज्ञानिक उन्‍हें आखिरी समय तक मॉनिटर करते हैं और नासा भी कई एस्‍टरॉयड्स को संभावित रूप से खतरनाक की कैटिगरी में शामिल करके अलर्ट भेजती है।   वैज्ञानिकों के लिए यह साल काफी अलग गुजर रहा है। एक ओर जहां सूर्य में काफी हलचल है , वहीं पृथ्‍वी के नजदीक एस्‍टरॉयड्स का लगातार आना जारी है। कल ही हमने आपको बताया था कि 28 सितंबर को पृथ्‍वी के करीब से 5 एस्‍टरॉयड गुजरे जो बस , घर से लेकर एक विमान के साइज जितने बड़े थे। इन सभी ने पृथ्‍वी को एक सुरक्षित दूरी से पास किया और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं

19M बार देखी गयी वीडियो आखिर ऐसा क्या है?? 89 साल की दादी, अपने बर्थडे पर महारानी विक्टोरिया की तरह तैयार हुईं, लोग बोले- Awesome, किया ऐसा मेकअप Trending On Google

कंटेंट क्रिएटर स्नेहा देसाई ( content creator Sneha Desai) द्वारा पोस्ट किया गया एक दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी 89 वर्षीय दादी की जन्मदिन की पार्टी है. स्नेहा देसाई ने एक विक्टोरियन-स्टाइल ( victorian-style), वाली जन्मदिन की पार्टी ( birthday party) का आयोजन किया. वीडियो को अब तक 1,84,803 लाइक्स के साथ 19 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. पूरे वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कंटेंट क्रिएटर ने अपनी दादी को उनके जन्मदिन की पार्टी के लिए कपड़े पहनाए. बकाइन गाउन पहने , 89 वर्षीय वह प्यारी लग रही हैं. दादी ने मेकअप किया था और टोपी , दस्ताने और हाथ के पंखे से अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया था. क्लिप में आगे दिखाया गया है कि उन्होंने अपने जन्मदिन का केक काटा और अपने परिवार के सदस्यों से घिरे रहने के दौरान मोमबत्तियां फूंकी. सभी ने थीम के अनुसार कपड़े पहने थे. यह भी  इंटरनेट ने इस क्लिप को पसंद किया और ढेरों कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा , ' कितनी प्यारी हैं यह. वह बहुत खुश लग रही हैं. ' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया , ' इंटरनेट पर अब तक की सबसे प्या

REET Result 2022: जारी हुआ रीट परीक्षा का रिजल्ट, Direct Link से चेक करें in Hindi

HighLight जारी हुआ REET EXAM RESULT  लेवल-1 में 2.03 लाख उम्मीदवार पास। लेवल-2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों मिली सफलता। REET Result 2022 Declared: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का रिजल्ट जारी हो गया है। रीट परीक्षा का रिजल्ट (REET Result 2022) ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आसानी से चेक किया जा सकता है। उम्मीदवार सिर्फ इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पिछले कई दिनों से रीट के उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार था। रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल-2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम को लागू किया गयया है। REET Result 2022 इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें  उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  REET 2022 Result ऐसे करें चेक स्टेप 1 - सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  www.reetbser2022.in  पर जाएं। स्टेप 2 - वेबसाइट पर जाने के बाद अब होमपेज पर जाकर ‘REET Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3 - अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। स्टेप 4 - अब रीट का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दि

SouthSuperStar Mahesh Babu माँ के निधन के बाद पूरी तरह से टूट गए। अंतिम विदाई देने पहुंचे कई तेलुगू Super Star पढ़े पूरी खबर

SuperStar Mahesh Babu with Mother Super Star Mahesh Babu Mother Passes Away: बीमार होने के चलते सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन, फैंस ने जताया दुःख।  सबसे पॉपुलर तेलुगू सुपरस्टार्स में से एक महेश बाबू की मां का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। इसके बाद कई तेलुगू सुपरस्टार्स महेश बाबू की मां को अंतिम विदाई देने और सांत्वना देने पहुंचे। तेलुगू SuperStar महेश बाबू की की मां इंदिरा देवी का निधन हो गया। इस मौके पर तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स विजय देवरकोंडा और नागर्जुन भई श्रद्धांजलि देने पहुंचे। महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का बुधवार सुबह देहांत हो गया था। वह काफी बूढ़ी थीं और पिछले काफी दिनों से परेशानियों से जूझ रही थीं। अंतिम संस्कार में सबसे पहले विजय देवकोंडा पहुंचे। उन्होंने महेश बाबू की मां को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने महेश बाबू को गले लगाकर बात भी की। इस दौरान वहां महेश बाबू के पिता कृष्णा भी मौजूद थे। अंतिम बिदाई श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई सिलेब्स इस दौरान अंतिम संस्कार में वेंकटेश दुग्गुबाती और नागार्जुन भी दिखाई दिए। इसके अलावा राणा दुग्गुबाती, लक्ष्मी मंचू और

Ankita Last Chat: अतिरिक्त सेवा के लिए 10 हजार रुपये की पेशकश, Ankita Murder Case मैनेजर से बोली-अगली बार ऐसा हुआ तो....

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके दोस्त के कई व्हाट्सएप चैट वायरल हुए। इनमें अंकिता ने वहां पर आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बहुत कुछ बताया है। उसने कई बार लिखा कि अब वह यहां पर काम नहीं करेगी। अंकित उससे बहुत से गलत काम करने को कहता है। अंकित उसे धमकाता था कि यदि उसने Costumers को मना किया तो यहां लड़ाई हो जाएगी। वह धमकी देता था कि वह उसे काम से निकाल देगा। अंकिता ने लिखा कि बहुत गंदा होटल है, मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं। मुझे अंकित वीआईपी मेहमानों को ‘ Special Service ’ देने को बोलता है।  गाय में फैल रहा मौत का Virus कोरोना से ज्यादा खतरनाक यहाँ क्लिक करें मैं यहां काम नहीं करूंगी... चैट में दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कहता रहा लेकिन वह मना करती रही। अंकिता ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित यहां आ जाएगा। आरोपी पुलकित आर्या अंकिता ने Whatsapp पर अपने दोस्त से यह बातें कहीं थीं। दोस्त ने समझाने और कॉल करने की बात कही, लेकिन डर के मारे

कौनसी है PS-1 South Film पागल हुए फैंस करोड़ो की Advance Bookings देश की तीसरी सबसे मेहंगी Ponniyin Selvan Film in Hindi

Ponniyin Selvan Teaser: पोन्नियिन सेलवन फिल्म का धमाकेदार टीजर आउट, दमदार है ऐश्वर्या राय बच्चन का रोल मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड मूवी 'पोन्नियिन सेलवन' की पहली झलक सामने आ गई है। इसके हिंदी टीजर को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है। इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन सहित विक्रम और कार्ती दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। गाय भैंस में तेज़ी से फैल रहा मौत वाला VIRUS कोनसा है जानने के लिए यहाँ Click करें मणिरत्नम की मूवी 'पोन्नियिन सेलवन' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म के हिंदी टीजर को सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस मूवी में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा विक्रम और कार्ती भी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। ये मूवी 2 पार्ट में रिलीज होगी। इसे भारत में तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 30 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में म्यूजिक A.R.रहमान का है। पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan) एक पीरियड ड्रामा मूवी है, इसलिए पूरे टीजर में बड़े-बड़े किले, महाराज, महारानियां, रोंगटे खड़े कर देने वाले युद्ध की झलकियां देखने को मिली

Breaking News चीन में बवाल राष्ट्रपति जिनपिंग को हाउस अरेस्ट Arrest कर लिया गया है? President Jinping has been placed under House Arrest in China in Hindi

  चीन में तख्तापलट हो गया है'??  सोशल मीडिया पर इस तरह के दावों ने हल्ला मचा दिया है. दावा ये है कि चीनी सेना ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है यानी नज़रबंद कर दिया है. दावा किया जा रहा है कि जिनपिंग जब उज्बेकिस्तान में SCO समिट में शामिल होने गए थे तब उन्हें सेना प्रमुख (PLA) के पद से हटा दिया गया था. दरअसल, इस मामले को तूल दिया बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्वीट ने. स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एक अफवाह है जिसकी जांच की जानी चाहिए कि क्या शी जिनपिंग को नज़रबंद कर लिया गया है. उन्होंने कहा, शी जिनपिंग बीजिंग में नजरबंद हैं? जब शी हाल ही में समरकंद में थे, तब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने शी को सेना चीफ के पद से हटा दिया था. इसके बाद उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया. ऐसी अफवाह फैल रही है. वैसे तो स्वामी ने इस अफवाह की जांच करने की बात कही थी लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ये बात आग की तरह फैल गई. ट्विटर पर #XiJinping ट्रेंड कर रहा है. स्वामी के अलावा कुछ लोगों ने ऐसे ही दावे किए हैं. जेनिफर जेंग नाम की एक ट्विटर यूज़र ने भी कहा कि ऐसी अ

5 साल में पृथ्वी से मनुष्य खत्म हो सकता है यदि मधुमखी खत्म हो गयी जाने कैसे ?? Man can be eliminated from the earth in 5 years in Hindi

5 साल में पृथ्वी से मनुष्य खत्म हो सकता है यदि मधुमखी खत्म हो गयी जाने कैसे ??  Man can be eliminated from the earth in 5 years if the bee is gone, know how??  गाय में फैल रहा जानलेवा Lumpy Virus जाने क्या है यहाँ टच करें आइंस्टीन का कहना सही और तथ्यनुरूप है। प्रश्न में तो पांच वर्ष कहा गया है लेकिन मधुमक्खियों के बिना जीवन समाप्त होने में चार साल ही काफी है। सुनने में अजीब लगता है परंतु यह एक वैज्ञानिक तथ्य है। यदि ऐसा होता है तो पृथ्वी पर जीवन समाप्त हो सकता है पृथ्वी पर संतुलन बनाने के लिए प्रतेक पशु, पक्षी की मुख्य भूमिका है।  इस बात का कोई प्रमाण नही है कि आइंस्टीन ने ही यह बात कही थी या नही। सिर्फ मधुमक्खियां ही नही, सभी प्रकार की छोटी-बड़ी मक्खियां इसमे शामिल है। जैसे तितलियाँ, मधुमखियाँ, पीली वाली मधुमखियाँ, कीट , पतंगा व विभिन्न तरह मक्खियाँ शामिल है।  पृथ्वी पर जीवन, परागण की प्रक्रिया पर बहुत हद तक निर्भर करता है। यही वह सार्वभौमिक प्रक्रिया है जिससे पृथ्वी पर वनस्पतियों का वजूद है। परागण में मक्खियां अहम भूमिका अदा करती है बड़े स्तर पर भी, सूक्ष्म स्तर पर भी। और भी जीवजंतु,

किडनी खराब होने का शुरुआती लक्षण क्या है ? What are the early symptoms of Kidney failure in Hindi ।

किडनी खराब होने का शुरुआती लक्षण क्या है? What are the early symptoms of Kidney failure in Hindi ।।  Kidney Sex समस्याओं के लिए यहाँ क्लिक करें किडनी हमारे शरीर का एक मुख्य अंग है, जो शरीर के भीतरी अंगों की सफाई करता है। किडनी ब्लड को प्यूरीफाई करता है, साथ ही सारे हानिकारक पदार्थों को भी शरीर से बाहर निकालने का काम करता है। जिस तरह कोई भी अंग खराब होने पर शरीर में बदलाव नजर आते हैं, उसी तरह जब किडनी में खराबी आने लगती है तो कुछ शुरुआती लक्षण नजर आते हैं। 1. थकान और कमजोरी थकान और कमजोरी किडनी में खराबी का आम लक्षण हो सकता है। किडनी खराब होने पर आपको ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हो सकती है। 2. त्वचा पर रूखापन और खुजली होना Face Skin की सुरक्षा कैसे करें Click करें किडनी लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने, शरीर से अपशिष्ट पदार्थ निकालने और खून में मिनरल्स की सही मात्रा को बनाए रखने का काम करती है। लेकिन जब किडनी खराब होना शुरू होती है, तो रक्त में खनिजों और पोषक तत्वों का संतुलन सही नहीं रह पाता है। त्वचा पर खुजली भी होती है। 3. बार-बार पेशाब आना अगर आपको बार-बार पेशाब आता है, तो यह किडनी क

गाय-भैंस में मिला ये जानलेवा (Lumpy Virus) वायरस क्या हैं लक्षण, कैसे फैल रही है बीमारी, क्या हैं बचाव के तरीके?

गाय-भैंस में मिला ये जानलेवा (Lumpy Virus) वायरस क्या हैं लक्षण, कैसे फैल रही है बीमारी, क्या हैं बचाव के तरीके? Skin की सुरक्षा कैसे करे जानने के लिए क्लिक करें Lumpy Virus Disease: कोरोना और मंकीपॉक्स (Corona and Monkeypox) के बाद लंपी वायरस Lumpy Virus नाम की बीमारी फैल रही है. हालांकि ये बीमारी अभी तक गायों-भैंस के बीच ही फैली है. 2019 में भारत के अलावा चीन, जून 2020 में नेपाल, जुलाई 2020 में ताइवान और भूटान, अक्टूबर 2020 में वियतनाम और नंवबर 2020 में हांगकांग में ये बीमारी पहली बार सामने आई थी.  अधिसूचित बीमारी किया है घोषित लंपी को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने अधिसूचित बीमारी घोषित किया हुआ है. इस वायरस का अभी तक कोई टीका नहीं बना है, इसलिए लक्षणों के आधार पर दवा दी जाती है. मौत से बचने के लिए जानवरों को एंटीबायोटिक्स, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी-हिस्टामिनिक जैसी दवाएं दी जाती हैं.   देश के किन राज्यों में फैला लंपी वायरस गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, और जम्मू-कश्

हस्तमैथुन और पोर्नोग्राफी से हुए नुक्सान को Recover कैसे करें। कही ये बीमारी आपको तो नही। How to Recover Damages Due to Excessive Masturbation। Masturbation Addiction।

बहुत-बहुत मुबारक हो आपको की आप हस्तमैथुन या मास्टरबेशन के जाल से बाहर आ चुके हैं कितनी खुशी की बात है।  मेरी तरफ से आपको बहुत सारी मुबारकबाद ।  अब अगला स्टेप आता है जो आपने हस्तमैथुन किया है पोर्न फिल्मों का यूज किया है जो गलतियां की है उसका कुछ नुकसान आपके दिमाग को पहुंचा होगा उनको कैसे रिकवर कर सकते हैं?? क्या आप उसी ताकत पर वापस आ सकते हैं??  इसका रास्ता मैं आपको बताता हूं । यह कोई बड़ी बात नहीं है । लोगों को लगता है कि मास्टरबेशन गलत है हम बाहर नहीं आ पाएंगे लोगों को लगता है कि उनके अंदर बहुत बड़ी कमजोरी आ गई है। कि जिसकी भरपाई करना अब मुश्किल है।यह सब आपके दिमाक् मे चल रहा होता है।  पर ऐसा कुछ नहीं है।  आपको 5 बातें बताने रहा हूं जिनसे जिनसे आप अपनी बॉडी को बदल सकते हैं। 5 बातों को फॉलो कीजिए स्टेप बाय स्टेप और आप देखेंगे कि उसी ताकत को शरीर में  दुबारा महसूस करेंगे। चलिए पहला पॉइंट शुरू करते हैं वह पॉइंट क्या है 1.बिल्कुल डरना नही है हस्तमैथुन का प्रभाव हमे मानसिक रूप से बीमार बना देता है जब कोई इंसान हस्तमैथुन और पोर्न के प्रभाव में आ जाता है और इसमें फंस जाता है तो कहीं ना कहीं