सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Breaking News चीन में बवाल राष्ट्रपति जिनपिंग को हाउस अरेस्ट Arrest कर लिया गया है? President Jinping has been placed under House Arrest in China in Hindi

 चीन में तख्तापलट हो गया है'?? 

सोशल मीडिया पर इस तरह के दावों ने हल्ला मचा दिया है. दावा ये है कि चीनी सेना ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है यानी नज़रबंद कर दिया है. दावा किया जा रहा है कि जिनपिंग जब उज्बेकिस्तान में SCO समिट में शामिल होने गए थे तब उन्हें सेना प्रमुख (PLA) के पद से हटा दिया गया था.



दरअसल, इस मामले को तूल दिया बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्वीट ने. स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एक अफवाह है जिसकी जांच की जानी चाहिए कि क्या शी जिनपिंग को नज़रबंद कर लिया गया है. उन्होंने कहा,

शी जिनपिंग बीजिंग में नजरबंद हैं? जब शी हाल ही में समरकंद में थे, तब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने शी को सेना चीफ के पद से हटा दिया था. इसके बाद उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया. ऐसी अफवाह फैल रही है.

वैसे तो स्वामी ने इस अफवाह की जांच करने की बात कही थी लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ये बात आग की तरह फैल गई. ट्विटर पर #XiJinping ट्रेंड कर रहा है.

स्वामी के अलावा कुछ लोगों ने ऐसे ही दावे किए हैं. जेनिफर जेंग नाम की एक ट्विटर यूज़र ने भी कहा कि ऐसी अफवाहें है कि जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

क्या 5 साल में पृथ्वी से मनुष्य खत्म हो जायेंगे?? जाने कैसे Click करें



22 सितंबर को बीजिंग की ओर जाने वाले सैन्य वाहन. पूरा काफिला 80 KM तक लंबा है. इस बीच, अफवाह यह है कि CCP के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा PLA के प्रमुख के पद से हटाए जाने के बाद जिनपिंग को गिरफ्तार किया गया था.


अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

फिलहाल चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स और चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी ने इस खबर की ना ही पुष्टि की है ना ही खंडन. दिनभर सोशल मीडिया पर मची हलचल के बावजूद अबतक रॉयटर्स, बीबीसी, APF या AP जैसी न्यूज़ एजेंसीज़ ने भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि जिनपिंग को नजरबंद किया गया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जिनपिंग को नज़रबंद किए जाने की खबरें कोरी अफवाह भर हैं.


खैर, जिस वक्त ये अफवाह सोशल मीडिया पर फैल रही थी उससे ठीक पहले एक खबर और आई, जो ये बताती है कि जिनपिंग अब भी चीन में सबसे ताकतवर हैं. 23 सितंबर को ही जिनपिंग को चैलेंग करने वाले सेना के एक अधिकारी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. पब्लिक सिक्योरिटी के वाइस मिनिस्टर सुन लिजुन को 100 मिलियन डॉलर की घूस के आरोप में ये सजा सुनाई गई है.




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ankita Last Chat: अतिरिक्त सेवा के लिए 10 हजार रुपये की पेशकश, Ankita Murder Case मैनेजर से बोली-अगली बार ऐसा हुआ तो....

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके दोस्त के कई व्हाट्सएप चैट वायरल हुए। इनमें अंकिता ने वहां पर आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बहुत कुछ बताया है। उसने कई बार लिखा कि अब वह यहां पर काम नहीं करेगी। अंकित उससे बहुत से गलत काम करने को कहता है। अंकित उसे धमकाता था कि यदि उसने Costumers को मना किया तो यहां लड़ाई हो जाएगी। वह धमकी देता था कि वह उसे काम से निकाल देगा। अंकिता ने लिखा कि बहुत गंदा होटल है, मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं। मुझे अंकित वीआईपी मेहमानों को ‘ Special Service ’ देने को बोलता है।  गाय में फैल रहा मौत का Virus कोरोना से ज्यादा खतरनाक यहाँ क्लिक करें मैं यहां काम नहीं करूंगी... चैट में दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कहता रहा लेकिन वह मना करती रही। अंकिता ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित यहां आ जाएगा। आरोपी पुलकित आर्या अंकिता ने Whatsapp पर अपने दोस्त से यह बातें कहीं थीं। दोस्त ने समझाने और कॉल करने की बात कही, लेकिन डर के मारे

तेजी से हो रहा Viral छोटे Khan Sir ,10वीं के बच्चों को गणित पढ़ाता है क्लास-3 का ये छात्र

मसौढ़ी स्थित चपोर गांव का निवासी है बॉबी राज यह 'छोटे खान सर' हैं पटना जिले के मसौढ़ी स्थित चपोर गांव में कक्षा-3 के छात्र बॉबी राज। बॉबी राज को दसवीं कक्षा तक के गणित का सिलेबस न सिर्फ मुंह जुबानी याद है बल्कि अपने से बड़े बच्चों को गणित भी पढ़ाता है। बॉबी राज ने पढ़ाने की कला अपने पिता से सीखी है, जो शिक्षक हैं। बॉबी राज को बच्चों के सरल तरीके से गणित के फॉर्मूले समझाते जो देखता है वो दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाता है।   बिहार के खान सर को आज ज्यादातर लोग जानते हैं। खान सर राजधानी पटना में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उनके यूट्यूब पर आने वाले वीडियो को तैयारी करने वाले छात्र काफी पसंद करते हैं। खान सर सामान्य अध्ययन (जीएस) सब्जेक्ट को सरल शब्दों में समझाते हैं। इससे खान की पॉपुलेरिटरी तेजी से बढ़ी है। इस बीच पटना से एक और ‘खान सर’ सामने आए हैं, जो 10वीं क्लास के बच्चों के गणित पढ़ाते हैं। लेकिन खुद तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं। बच्चे के गणित के ज्ञान को देखते हुए आसपास के लोग बच्चे को 'छोटे खान सर' कहकर बुलाने लगे हैं।  गणित अच्छा लगता है:बॉबी राज    चंद्रप्रभा