सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

5 साल में पृथ्वी से मनुष्य खत्म हो सकता है यदि मधुमखी खत्म हो गयी जाने कैसे ?? Man can be eliminated from the earth in 5 years in Hindi

5 साल में पृथ्वी से मनुष्य खत्म हो सकता है यदि मधुमखी खत्म हो गयी जाने कैसे ?? 
Man can be eliminated from the earth in 5 years if the bee is gone, know how?? 


आइंस्टीन का कहना सही और तथ्यनुरूप है। प्रश्न में तो पांच वर्ष कहा गया है लेकिन मधुमक्खियों के बिना जीवन समाप्त होने में चार साल ही काफी है। सुनने में अजीब लगता है परंतु यह एक वैज्ञानिक तथ्य है। यदि ऐसा होता है तो पृथ्वी पर जीवन समाप्त हो सकता है पृथ्वी पर संतुलन बनाने के लिए प्रतेक पशु, पक्षी की मुख्य भूमिका है। 


इस बात का कोई प्रमाण नही है कि आइंस्टीन ने ही यह बात कही थी या नही। सिर्फ मधुमक्खियां ही नही, सभी प्रकार की छोटी-बड़ी मक्खियां इसमे शामिल है। जैसे तितलियाँ, मधुमखियाँ, पीली वाली मधुमखियाँ, कीट , पतंगा व विभिन्न तरह मक्खियाँ शामिल है। 

पृथ्वी पर जीवन, परागण की प्रक्रिया पर बहुत हद तक निर्भर करता है। यही वह सार्वभौमिक प्रक्रिया है जिससे पृथ्वी पर वनस्पतियों का वजूद है। परागण में मक्खियां अहम भूमिका अदा करती है बड़े स्तर पर भी, सूक्ष्म स्तर पर भी। और भी जीवजंतु, पक्षी, चमगादड़ की प्रजातियां इसमे महत्त्वपूर्ण है पर मधुमक्खियां का योगदान असीमित है। मधुमखियों का मुख्य कार्य ही परागण करने का होता है इसी प्रक्रिया से वो अपने लिए भोजन की व्यवस्था भी करती है। 


मधुमक्खियां नही होंगी, परागण नही होगा, पौधे नही होंगे, जानवर नही होंगे, फिर इंसान भी नही होंगे। भोजन लड़ी अवरुद्ध हो जाएगी। प्रकृति का संतुलन बिगड़ जायेगा। परिणाम और भी भयानक हो सकते है। हजारों पौधों की प्रजातियां अचानक से लुप्त हो जाएंगी।  इसके साथ ही पृथ्वी से जीवन भी लुप्त हो जायेगा। प्रतेक जीव जंतु के जीवन व सहियोग से पृथ्वी पर जीवन संभव बन पाया है। 

  • परागण क्या है?

जब किसी पुष्प का परागकण निकालकर किसी दूसरे पुष्प या फिर किसी दूसरे पौधे के पुष्प तक पहुँचता है, तो इस क्रिया को परागण कहते हैं


आधुनिक समय में विभिन्न उन्नत वैज्ञानिक उपायों की वजह से जीवन समाप्त होने की प्रक्रिया थोड़ी मद्धम जरूर हो सकती है, पर मनुष्य प्रजाति पर संकट जरूर आएगा। इसी तथ्य के मद्देनजर मधुमक्खियों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की अधिक आवश्यकता है। मनुष्य को एक बात हमेशा याद रखनी है की वो हैं तो हम है। 

ये नन्हे सैनिक प्रकृति के प्रहरी है। इनके योगदान को पहचान की आवश्यकता है।

जानकारी अच्छी लगी हो तो लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ankita Last Chat: अतिरिक्त सेवा के लिए 10 हजार रुपये की पेशकश, Ankita Murder Case मैनेजर से बोली-अगली बार ऐसा हुआ तो....

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके दोस्त के कई व्हाट्सएप चैट वायरल हुए। इनमें अंकिता ने वहां पर आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बहुत कुछ बताया है। उसने कई बार लिखा कि अब वह यहां पर काम नहीं करेगी। अंकित उससे बहुत से गलत काम करने को कहता है। अंकित उसे धमकाता था कि यदि उसने Costumers को मना किया तो यहां लड़ाई हो जाएगी। वह धमकी देता था कि वह उसे काम से निकाल देगा। अंकिता ने लिखा कि बहुत गंदा होटल है, मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं। मुझे अंकित वीआईपी मेहमानों को ‘ Special Service ’ देने को बोलता है।  गाय में फैल रहा मौत का Virus कोरोना से ज्यादा खतरनाक यहाँ क्लिक करें मैं यहां काम नहीं करूंगी... चैट में दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कहता रहा लेकिन वह मना करती रही। अंकिता ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित यहां आ जाएगा। आरोपी पुलकित आर्या अंकिता ने Whatsapp पर अपने दोस्त से यह बातें कहीं थीं। दोस्त ने समझाने और कॉल करने की बात कही, लेकिन डर के मारे

तेजी से हो रहा Viral छोटे Khan Sir ,10वीं के बच्चों को गणित पढ़ाता है क्लास-3 का ये छात्र

मसौढ़ी स्थित चपोर गांव का निवासी है बॉबी राज यह 'छोटे खान सर' हैं पटना जिले के मसौढ़ी स्थित चपोर गांव में कक्षा-3 के छात्र बॉबी राज। बॉबी राज को दसवीं कक्षा तक के गणित का सिलेबस न सिर्फ मुंह जुबानी याद है बल्कि अपने से बड़े बच्चों को गणित भी पढ़ाता है। बॉबी राज ने पढ़ाने की कला अपने पिता से सीखी है, जो शिक्षक हैं। बॉबी राज को बच्चों के सरल तरीके से गणित के फॉर्मूले समझाते जो देखता है वो दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाता है।   बिहार के खान सर को आज ज्यादातर लोग जानते हैं। खान सर राजधानी पटना में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उनके यूट्यूब पर आने वाले वीडियो को तैयारी करने वाले छात्र काफी पसंद करते हैं। खान सर सामान्य अध्ययन (जीएस) सब्जेक्ट को सरल शब्दों में समझाते हैं। इससे खान की पॉपुलेरिटरी तेजी से बढ़ी है। इस बीच पटना से एक और ‘खान सर’ सामने आए हैं, जो 10वीं क्लास के बच्चों के गणित पढ़ाते हैं। लेकिन खुद तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं। बच्चे के गणित के ज्ञान को देखते हुए आसपास के लोग बच्चे को 'छोटे खान सर' कहकर बुलाने लगे हैं।  गणित अच्छा लगता है:बॉबी राज    चंद्रप्रभा

Breaking News चीन में बवाल राष्ट्रपति जिनपिंग को हाउस अरेस्ट Arrest कर लिया गया है? President Jinping has been placed under House Arrest in China in Hindi

  चीन में तख्तापलट हो गया है'??  सोशल मीडिया पर इस तरह के दावों ने हल्ला मचा दिया है. दावा ये है कि चीनी सेना ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है यानी नज़रबंद कर दिया है. दावा किया जा रहा है कि जिनपिंग जब उज्बेकिस्तान में SCO समिट में शामिल होने गए थे तब उन्हें सेना प्रमुख (PLA) के पद से हटा दिया गया था. दरअसल, इस मामले को तूल दिया बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्वीट ने. स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एक अफवाह है जिसकी जांच की जानी चाहिए कि क्या शी जिनपिंग को नज़रबंद कर लिया गया है. उन्होंने कहा, शी जिनपिंग बीजिंग में नजरबंद हैं? जब शी हाल ही में समरकंद में थे, तब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने शी को सेना चीफ के पद से हटा दिया था. इसके बाद उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया. ऐसी अफवाह फैल रही है. वैसे तो स्वामी ने इस अफवाह की जांच करने की बात कही थी लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ये बात आग की तरह फैल गई. ट्विटर पर #XiJinping ट्रेंड कर रहा है. स्वामी के अलावा कुछ लोगों ने ऐसे ही दावे किए हैं. जेनिफर जेंग नाम की एक ट्विटर यूज़र ने भी कहा कि ऐसी अ