सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Supreme Court : आ गया नया कानून 24 हफ्ते में गर्भपात (Abortion Legal) वैध, विवाहित तथा अविवाहित सभी महिलाओ को गर्भपात का अधिकार । Abortion legal in 24 Weeks, right to Abortion for all Married and Unmarried Womenomen in Hindi

 

Image Credit: Amar Ujala


सुप्रीम कोर्ट ने आज देश की सभी महिलाओं को गर्भपात का अधिकार दे दिया, चाहें वो विवाहित हों या अविवाहित। इस ऐतिहासिक फैसले में शीर्ष कोर्ट ने कहा कि मेडिकल टिर्मनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट के तहत 24 सप्ताह में गर्भपात का अधिकार सभी को है। इस अधिकार में महिला के विवाहित या अविवाहित होने से फर्क नहीं पड़ता।
Image Credit: Google

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी महिला की वैवाहिक स्थिति को उसे अनचाहे गर्भ गिराने के अधिकार से वंचित करने का आधार नहीं बनाया जा सकता है। 


एकल और अविवाहित महिलाओं को भी गर्भावस्‍था के 24 सप्ताह में उक्त कानून के तहत गर्भपात का अधिकार है।




सुप्रीम कोर्ट ने कहा क‍ि कानून वैवाहिक स्थिति के छिछले आधार पर ऐसे 'कृत्रिम वर्गीकरण' नहीं कर सकता। अदालत ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि सभी को प्रजनन और सुरक्षित सेक्‍स की जानकारी हो ताकि अनचाहे गर्भ न ठहरें। बेंच ने कहा कि प्रजनन में स्वायत्तता का शारीरिक स्वायत्तता से बेहद करीबी रिश्‍ता है। ताजा मामला जुलाई के एक आदेश से निकला है जिसमें शीर्ष अदालत ने एक अविवाहित महिला को 24 हफ्ते के गर्भ को गिराने की अनुमति दे दी थी। वह गर्भ सहमति से बने संबंधों के चलते ठहरा था।

मामला क्‍या है?

याचिकाकर्ता मणिपुर की रहने वाली हैं और दिल्‍ली में रहती हैं। गर्भावस्‍था का पता चलने पर उन्‍होंने दिल्‍ली हाई कोर्ट का रुख किया था। हाई कोर्ट ने कानून का हवाला देते हुए 20 हफ्तों से ज्‍यादा के गर्भ को गिराने की इजाजत से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि कानून अविवाहित महिलाओं को मेडिकल प्रक्रिया के जरिए गर्भपात के लिए समय देता है। विधायिका ने आपसी सहमति से संबंध को किसी मकसद से ही उन मामलों की श्रेणी से बाहर रखा है, जहां 20 हफ्तों से 24 हफ्तों के बीच गर्भपात की इजाजत है। इसके बाद महिला ने सुप्रीम कोर्ट मे अपील दाखिल की। 21 जुलाई को SC ने दिल्‍ली हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया था। उस SC बेंच को भी जस्टिस चंद्रचूड़ लीड कर रहे थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेक्स के दौरान महिला ( Vagina ) और पुरुष को अंदरूनी दर्द होने के 2 मुख्य कारण। बीमारी, कारण, उपाय। Sex रोग विशेषज्ञ। Dyspareunia

Dyspareunia (  डिस्पेरुनिआ ) यह एक बीमारी है जिसके कारण यह दर्द Sex के पहले या बाद में मर्द और औरत दोनो को हो सकता है। बीमारी,लक्षण, उपाय । Dyspareunia ( डिस्पेरुनिआ  ) विश्व् की बहुत बड़ी संख्या एक बीमारी से गुजरती है इस बीमारी को  डिस्पेरेनिया कहते है। यह मर्द और औरत दोनो मे पायी जाती है। Sex से पहले या Sex के बाद एक अंदरूनी दर्द  होता है। यह दर्द जन्नांगो के अंदर या बाहर होता है।  लक्षण :- उल्टी का मन होना, या उल्टी का हो जाना, जलन का होना या वहाँ  irritation जैसी चीजों का होना, ये   डिस्पेरुनिआ  कहलाता है।  इस   डिस्पेरुनिआ बीमारी  के पीछे 2 मुख्य कारण है।  1.Psychological (मानसिक कारण)  2.Physical Disorder (शारीरिक परेशनियाँ)  1.Psychological (मानसिक कारण ) : एक इसके पीछे जो मानसिक कारण होते है जैसे मानसिक रोग, मानसिक परेशानियाँ, मानसिक उलझने,  दिमागी सोच -विचार  करना इसका कारण बनती है। जैसे मै लड़की को लेकर बात करता हूँ आपके अंदर किसी भी तरह का डर होना, सेक्स को लेकर गलत फेहमी का होना, खराब रिश्ता, रोमांस न होना, किसी शर्म का आप शिकार है अगर आपके साथ ऐसा कुछ हु

Ankita Last Chat: अतिरिक्त सेवा के लिए 10 हजार रुपये की पेशकश, Ankita Murder Case मैनेजर से बोली-अगली बार ऐसा हुआ तो....

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके दोस्त के कई व्हाट्सएप चैट वायरल हुए। इनमें अंकिता ने वहां पर आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बहुत कुछ बताया है। उसने कई बार लिखा कि अब वह यहां पर काम नहीं करेगी। अंकित उससे बहुत से गलत काम करने को कहता है। अंकित उसे धमकाता था कि यदि उसने Costumers को मना किया तो यहां लड़ाई हो जाएगी। वह धमकी देता था कि वह उसे काम से निकाल देगा। अंकिता ने लिखा कि बहुत गंदा होटल है, मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं। मुझे अंकित वीआईपी मेहमानों को ‘ Special Service ’ देने को बोलता है।  गाय में फैल रहा मौत का Virus कोरोना से ज्यादा खतरनाक यहाँ क्लिक करें मैं यहां काम नहीं करूंगी... चैट में दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कहता रहा लेकिन वह मना करती रही। अंकिता ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित यहां आ जाएगा। आरोपी पुलकित आर्या अंकिता ने Whatsapp पर अपने दोस्त से यह बातें कहीं थीं। दोस्त ने समझाने और कॉल करने की बात कही, लेकिन डर के मारे

तेजी से हो रहा Viral छोटे Khan Sir ,10वीं के बच्चों को गणित पढ़ाता है क्लास-3 का ये छात्र

मसौढ़ी स्थित चपोर गांव का निवासी है बॉबी राज यह 'छोटे खान सर' हैं पटना जिले के मसौढ़ी स्थित चपोर गांव में कक्षा-3 के छात्र बॉबी राज। बॉबी राज को दसवीं कक्षा तक के गणित का सिलेबस न सिर्फ मुंह जुबानी याद है बल्कि अपने से बड़े बच्चों को गणित भी पढ़ाता है। बॉबी राज ने पढ़ाने की कला अपने पिता से सीखी है, जो शिक्षक हैं। बॉबी राज को बच्चों के सरल तरीके से गणित के फॉर्मूले समझाते जो देखता है वो दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाता है।   बिहार के खान सर को आज ज्यादातर लोग जानते हैं। खान सर राजधानी पटना में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उनके यूट्यूब पर आने वाले वीडियो को तैयारी करने वाले छात्र काफी पसंद करते हैं। खान सर सामान्य अध्ययन (जीएस) सब्जेक्ट को सरल शब्दों में समझाते हैं। इससे खान की पॉपुलेरिटरी तेजी से बढ़ी है। इस बीच पटना से एक और ‘खान सर’ सामने आए हैं, जो 10वीं क्लास के बच्चों के गणित पढ़ाते हैं। लेकिन खुद तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं। बच्चे के गणित के ज्ञान को देखते हुए आसपास के लोग बच्चे को 'छोटे खान सर' कहकर बुलाने लगे हैं।  गणित अच्छा लगता है:बॉबी राज    चंद्रप्रभा